Friday, August 20, 2010

About the world's extreme power

शुरुआत  करते हैं रावण से ,आप लोग सोच रहे होंगे की मैंने रावण को अपना  आदर्श क्यों चुना तो सबसे पहले मै यह बताना चाहूँगा की वो संसार का सबसे बड़ा ज्ञानी पुरुष था ,यहाँ तक की मरने के पहले श्री राम ने लछमन  से कहा था की जाओ और रावण के चरणों के पास खड़े होकर राजनीती शास्त्र की शिक्षा ग्रहण करो,दुसरे यह की रावन ने भले ही सीता का अपहरण किया हो लेकिन उसने कभी सीता के साथ जबरदस्ती नहीं की भले ही उसको कई तरह से डराया ,धमकाया लेकिन कभी अकेलेपन का फायदा नहीं उठाया,पर क्या केवल इतने के ही लिए उसके पुतले को हर साल जलाया जाता है,क्या उसका ये अपराध इतना बड़ा था की उसको हर साल जलाने की जरुरत पड़ती है,अगर ऐसा है तो आज न जाने कितनी ही लड़कियों की इज्जत लूट जाती है,कितनो ही लड़कियों को शरीर बेचने के लिए मजबूर  किया जाता है, कितनी बहुओं को दहेज़ के लिया जला दिया जाता है,तो क्या आज समाज के ये रावन उस रावण से कम हैं,क्या इनको नहीं जलाना चाहिए,और अगर सबको जलाने के लिए सूची बने तो शायद हम बूढ़े हो जाएँगे,अब फैसला करना है की रामायण का रावण आज के रावणों की तुलना में कितना बुरा था या अच्छा था.

Wednesday, August 18, 2010

क्या देश ऐसे विकसित होगा ।

प्रिय मित्रों इस बार आपका ध्यान अलीगढ़ और आगरा कि ओर दिलाना चाहूँगा किसानो ने आन्दोलन शुरू कर दिया है राज्य सरकार और किसान नेता आमने सामने हैं और संघर्ष अपने चरम पर है अखबारों कि सुर्ख़ियों में प्रतिदिन ये ही ख़बरें देखने को मिल रही हैं मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या भारत ऐसे ही विकसित होगा ? जिस देश में किसान और मजदूर संतुष्ट नहीं हो वो देश कभी विकसित हो ही नहीं सकता सरकारें आती जाती रहती हैं और विकास के खोखले दावों के बीच सच्चाई के धरातल पर केवल लुटती हुई इंसानियत और भूख और गरीबी से मरते हुए इंसानों कि आत्माएं PCI (प्रति व्यक्ति आय) और GDP (सकल घरेलू उत्पाद) के धोखे से भरे आकड़ों से तृप्त कि जाती रहती हैं। कल एक गाँव में पुलिस ने किसानो को घरों से निकल निकल कर पीटा यही तो हमारे विकसित होने की निशानी है इससे पहले नंदीग्राम और सिंगुर की घटना में जिन पार्टियों ने जो हाय तौबा मचाई आज वही इस मसले पर चुप चाप बैठी हैं राजनीति का खेल अपने चरम पर है किसानों की चिंता किसे है सभी अपनी अपनी रोटियां सेकना चाहते हैं।

हाल ही में मेरी कुछ नौजवानों से चर्चा हुई वो देश की तरक्की से बेहद संतुष्ट हैं और देश को सुपर पॉवर मानते हैं मेरी उनसे विनती है की वो अपनी वातानुकूलित कमरों से बहार आयें और ग्रामीण इलाकों में जा कर करीब से लोगों की हालत देखें तब उनकी समझ में आयेगा की सच्चाई क्या है और उन्हें क्या दिखाया सुनाया जा रहा है दोस्तों ये देश तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक यहाँ के सिस्टम को सिरे से नहीं बदला जाता

धोखे के लोकतंत्र से सर्वहारा की तानाशाही अच्छी होती है .....................................इन्किलाब जिंदाबाद

Saturday, August 14, 2010

आज़ादी के मायने





प्यारे साथियों और दोस्तों आज काफी समय के पश्चात् युवा पॉवर पर आपसे मुलाकात हो रही है सर्वप्रथम तो इतने दिनों के अंतराल के लिए आप सब से क्षमा चाहता हूँ दोस्तों आज स्वतंत्रता दिवस है और सब तरफ लोग एक दूसरे को आज़ादी की बधाइयाँ दे रहे हैं लेकिन मैं शर्त लगा सकता हूँ कि इनमे अधिकतर को ये भी नहीं मालूम होगा कि आज़ादी किसे कहते हैं और जिसे वो आज़ादी समझते हैं वो क्या सच में आज़ादी है या फिर आज़ादी के नाम पर हमें ठगा जा रहा है


ये वो azadi nahi है जिसका सपना भगत सिंह चन्द्र शेखर आज़ाद और देश के शहीदों ने देखा था सिर्फ राज करने वालो के बदल जाने से आज़ादी नहीं मिलती कल जो जगह अंग्रेजों कि थी वो आज अपने ही देश के लोगों ने ले ली है न ही वू नीतियां बदलीं और न ही वो मानसिकता बदली जिसे बदलने के लिए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने हँसते हँसते अपने को फासी के तख्ते के हवाले कर दिया था भगत सिंह ने जो सपना आज़ाद भारत का देखा था वो अभी तक अधूरा है जिस सामाजिक बराबरी के लिए भगत सिंह ने अपना तन मन निछावर कर दिया वो आज भी सपना ही बनी हुई है.



दोस्तों आओ आज स्वतंत्रता दिवस के इस पवन अवसर पर मिल कर संकल्प ले कि भगत सिंह के अधूरे सपने को हम पूरा करेंगे और खुद को भगत सिंह का सच्चा उत्तराधिकारी साबित कर के रहेंगे................

इनकिलाब जिंदाबाद