Monday, September 27, 2010

अमर शहीद भगत सिंह के नाम

हम सभी २ अक्टूबर बड़ी धूमधाम से मनाते हैं किसी भी बड़े या बच्चे से पूछो तुरंत जवाब मिलता है कि आज महात्मा गाँधी का जन्म दिन है किन्तु अफ़सोस जिस महान योद्धा कि कहानियां हम बचपन से पढ़ते चले आए हैं उसी का जन्मदिन भूल जाते हैं ९०% युवाओं को २७ सितम्बर के बारे कुछ भी नहीं मालूम जब उन्हें बताओ तो हैरत से कहते हैं अच्छा हमें तो पता ही नहीं था कि आज भगत सिंह का जन्म दिन है कैसी विडंबना है कि जिस देश कि खातिर इस बहादुर नौजवान ने खुद को हँसते हँसते फासी के हवाले कर दिया आज उसी को आज ये देश भूल चुका है मेरी सभी नौजवानों से अपील है कि आज के दिन इस महान योद्धा को याद करें और दुसरो को भी बातें और भगत सिंह के सपनो को सच करने का संकल्प लें ये ही राष्ट्र क उस सच्चे सपूत के लिए सच्ची श्रृद्धांजलि होगी ।

1 comment:

शिवम् मिश्रा said...


बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !

आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें