
प्यारे साथियों और दोस्तों आज काफी समय के पश्चात् युवा पॉवर पर आपसे मुलाकात हो रही है सर्वप्रथम तो इतने दिनों के अंतराल के लिए आप सब से क्षमा चाहता हूँ दोस्तों आज स्वतंत्रता दिवस है और सब तरफ लोग एक दूसरे को आज़ादी की बधाइयाँ दे रहे हैं लेकिन मैं शर्त लगा सकता हूँ कि इनमे अधिकतर को ये भी नहीं मालूम होगा कि आज़ादी किसे कहते हैं और जिसे वो आज़ादी समझते हैं वो क्या सच में आज़ादी है या फिर आज़ादी के नाम पर हमें ठगा जा रहा है।

ये वो azadi nahi है जिसका सपना भगत सिंह चन्द्र शेखर आज़ाद और देश के शहीदों ने देखा था सिर्फ राज करने वालो के बदल जाने से आज़ादी नहीं मिलती कल जो जगह अंग्रेजों कि थी वो आज अपने ही देश के लोगों ने ले ली है न ही वू नीतियां बदलीं और न ही वो मानसिकता बदली जिसे बदलने के लिए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने हँसते हँसते अपने को फासी के तख्ते के हवाले कर दिया था भगत सिंह ने जो सपना आज़ाद भारत का देखा था वो अभी तक अधूरा है जिस सामाजिक बराबरी के लिए भगत सिंह ने अपना तन मन निछावर कर दिया वो आज भी सपना ही बनी हुई है.

दोस्तों आओ आज स्वतंत्रता दिवस के इस पवन अवसर पर मिल कर संकल्प ले कि भगत सिंह के अधूरे सपने को हम पूरा करेंगे और खुद को भगत सिंह का सच्चा उत्तराधिकारी साबित कर के रहेंगे................
इनकिलाब जिंदाबाद
4 comments:
भगत सिंह के सपनों के भारत की तो अभी तक नींव ही नहीं रख्खी गई|
bahut khoob !! nek khyaal hai aapka. is aazadi aur aise taqseem par padhen shamshad shams ki nazam tum kab jagoe go.deen-dunya par.
इस नए सुंदर चिट्ठे के साथ आपका ब्लॉग जगत में स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
Post a Comment